- Zodiac Symbol – Water-bearer
- Duration – January 20 – February 18
- Constellation – Aquarius
- Zodiac Element – Air
- Zodiac Quality – Fixed
- Sign Ruler – Saturn (ancient), Uranus (modern)
- Detriment – Sun
- Exaltation – Mercury
- Fall – Pluto
भौतिक लक्षण :मध्यम कद, हृष्ट-पुष्ट चेहरा सुंदर और गोल, गाल भरे हुए कनपटियां और जांघे विकसित होती हैं। गोरा रंग, भूरे बाल, असुंदर दांत, पिंडलियों में मस्सा, शरीर पर घने बाल हाथ और पैर मोटे, नसें विकसित होती हैं।
अन्य गुण :मानवीय दृष्टिकोण और प्रगतिशील जीवन और उसकी समस्याओं के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण रखते हैं।
संकोची होते हे।, निर्णय लेने से पूर्व पूर्ण नापतौल करते हैं या अन्य लोगों द्वारा कार्यारम्भ करने तक प्रतीक्षा करते हैं। सदा सकतर्कता, धैर्य, एकाग्रता, अध्ययनशीलता से युक्त रहते हैं। वार्तालाप रूचिकर होता है। स्पष्टवादी, सबके प्रिय होते हैं। दयालु, अध्ययन पे्रमी और सज्जन होते हैं। अतीन्द्रिय शक्ति से युक्त होते हैं, ध्यान-साधना में रूचि होती है। स्मरणशक्ति तीव्र, दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है।
गरीबों के सेवक होते हैं। नवीन तकनीक और मशीनरी, अनुसंधान, निवेश आदि द्वारा धनार्जन करते हैं। तकनीकी शिक्षा में रूचि होती है। परिवार से लगाव होता है। जीवनसाथी के चुनाव में आयु को अनदेखी कर बृद्धि और शिक्षा में समानता पर जोर देते हैं। गृह सुसज्जित होता है जिसमें आधुनिक ढंग से पुरातात्विक सामग्री एकत्रित रहती है। अपने प्रेम को अभिव्यक्त नहीं करते। अगर इनका प्रेमी वासनाप्रिय हो तो वह असंतुष्ट होता है। क्योंकि कुंभ राशि के व्यक्ति शीतल होते हैं।
संभाव्य रोग : संक्रामक रोग, दंत व्याधि, टान्सिल आदि 22 से 40 वर्ष की आयु में संपन्नता रहती है। 41 से 43 वर्ष में हथियार, लोहे या काष्ठ ससे चोट की आशंका रहतती है। 44 से 67 वर्ष भाग्यशाली होते हैं। 68 वर्ष से बाद का समय अशुभ होता है।
अशुभ वर्ष : 33, 48, 64
वे स्थान जहां पानी सूख जाता है, जहां शराब बनती है, जहां पक्षी रहते हैं और जहां घड़े रखें जाते हैं। पाप राशि, दिनबली, शीर्षोदय, देखने में सुन्दर प्रतिभावान, क्षमाशील स्वभाव होता है। पुरूष राशि है।
जनवरी और मार्च के मध्य का समय कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। अतिचारी बृहस्पति आपकी राशि से दशम भाव में यानि वृश्चिक राशि में 29 मार्च तक रहेगा। शनि आपकी राशि से एकादश भाव में अच्छा चल रहा है। स्वयं की सूझबूझ से लिए गये निर्णय दूरगामी परिणाम देने वाले सिद्ध होंगे। यदि परीक्षा, प्रतियोगिता आदि के माध्यम से रोजी-रोजगार प्राप्त करने की फिराक में हैं तो इसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। कार्यस्थल पर दो तरह की स्थितियां आपके सामने पेश आएंगी। एक स्थिति ऐसी होगी, जहां पर सीनियर्स और कलीग्स ना केवल आपकी प्रतिष्ठा बढ़ायेंगे बल्कि कोई पदभार भी प्राप्त हो सकता है। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त कार्यभार भी आपको दिया जा सकता है। जिसे लेकर आपके मन में शुरू में बेचैनी हो सकती है, लेकिन बाद में इसका लाभ भी होगा। आय में वृद्धि के संकेत भी बन रहे हैं।
अप्रैल का महीना विशेष रूप से अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान बृहस्पति एकादश भाव में प्रवेश कर चुका है। राहू भी 23 मार्च को मिथुन राशि में आ चुका है। केतु एकादश में है ही। यह महीना आपके लिए विशेष रूप से अच्छा रहेगा। धन वृद्धि के लिए किये गये कार्य अच्छा लाभ दे सकते हैं। अचानक से किसी महती योजना में प्रवेश भी कर सकते हैं। अगर राजनीति या सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस दौरान मनमाफिक स्थितियां निर्मित होंगी। सुदूरवर्ती स्थान की यात्रा का योग बन रहा है और यह यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
मई से अक्टूबर का समय अच्छा ही व्यतीत होगा। बृहस्पति 23 अप्रैल को वक्रगति से पुनः वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुका है और यहां 5 नवम्बर तक रहेगा। करियर की दृष्टि से यह समय अच्छा है। आगे बढ़ने के बहुत अच्छे प्राप्त होंगे। यदि नौकरी में हैं तो पदभार में वृद्धि हो सकती है। यदि अन्यत्र या नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस दिशा में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। वर्तमान व्यवसाय में लाभजन्य स्थितियां निर्मित होंगी और विस्तार भी कर सकते हैं। यदि कोई नया धंधा या कारोबार शुरू करना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। यदि पैतृक या किसी विवादित संपत्ति को लेकर कोई विवाद या कोर्ट केस चल रहा है तो उसे कोर्ट के बाहर सुलझाने का प्रयास करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मई से लेकर सितम्बर तक मंगल की स्थिति गोचर से बहुत अच्छी रहेगी। सूर्य भी इन दिनों सहायक सिद्ध होगा। महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यों को इस अवधि में आसानी से संपन्न कर सकते हैं।
अक्टूबर का महीना प्रोफेशनल रूप से नरम है, अतः इस समय विशेष सावधानी बरतें।
नवम्बर – दिसम्बर के महीने विशेष रूप से अच्छे रहेंगे। जैसा कि विदित है बृहस्पति 5 नवम्बर को धनु राशि में प्रवेश कर शनि और केतु के साथ संयोग बना चुका है। प्रोफेशनल दृष्टि से कोई ऐसा प्रोजेक्ट या प्लानिंग अमल में आ सकती है, जिसे लेकर आप पिछले काफी समय से प्रयत्नशील थे। कार्यवश देश-विदेश की यात्राओं का योग बन रहा है और ये यात्राएं आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होंगी। राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से भी यह समय काफी माकूल है। आपकी मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।
परिवारः
पारिवारिक दृष्टि से यह वर्ष काफी सुखद स्थितियां निर्मित करेगा। कुल मिलाकर पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा एवं भावनात्मक स्तर पर एक दूसरे से गूथे भी रहेंगे। परिवार वृद्धि का योग चल रहा है, जिसमें विवाह या शिशु जन्म आदि की संभावना प्रबल हो रही है। यदि परिवार में कोई रेनोवेशन या शिफ्टिंग करने का मन बना रहे हैं, तो यह कार्य भी संपन्न हो सकता है। अगर स्वयं विवाह के योग्य हैं तो विवाह होने अच्छी संभावनाएं हैं। परिजनों के साथ यात्रा और सैर-सपाटे पर भी जाएंगे।
धन सम्पत्तिः
धन संपत्ति की दृष्टि से वर्ष काफी अच्छा है। आर्थिक स्थिति में आशातीत मजबूती आएगी। इस दृष्टि से अप्रैल, नवम्बर, दिसम्बर के महीने विशेषरूप से अच्छे हैं। इस वर्ष प्रोफेशनली आप काफी बेहतर करेंगे, जिसके फलस्वरूप रेगूलर इन्कम में भी वृद्धि का योग बन रहा है। अगर कोई धन संपत्ति या प्रॉपर्टी आदि मिलने के आसार हैं तो यह कार्य भी इस वर्ष बन सकता है।
कार्यक्षेत्रः
कार्यक्षेत्र के लिहाज से यह वर्ष विशेष रूप से अच्छा है। जिंदगी में आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। यदि उनका ठीक से उपयोग कर पाएंगे तो निसंदेह बहुत अच्छा लाभ भी होगा। जो लोग रोजी-रोजगार की तलाश में हैं उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा। अगर विदेश में रोजगार या उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं तो इस दिशा में भी आपको सफलता मिलेगी। प्रमोशन और ट्रांसफर का योग भी बना हुआ है।
सेहतः
सेहत की दृष्टि से यह वर्ष कुल मिलाकर अच्छा है लेकिन हमारी ऐसी मान्यता है कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना जीवन में आगे चलकर महंगा साबित होता है। यदि इस सूत्र को गांठ बांध लेंगे तो लाईफ की क्वालिटी बदल जाएगी। ग्रहों की दृष्टि से यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। फिर भी मार्च और सितम्बर के महीने नरम है, इस दौरान अपने और परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
ज्योतिषीय उपायः
आपकी राशि से यदि 8 मुखी, 11 मुखी और 15 मुखी रूद्राक्ष धारण करेंगे तो यह आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। नगों की दृष्टि से नीलम, पन्ना और हीरा पहनना सदैव सहायक सिद्ध होगा।
क्या करेंः
यह वर्ष बहुत अच्छा है। यदि मनोयोग से समय का सदुपयोग करने का प्रयत्न करेंगे तो आपको आशा से अधिक लाभ होगा। महत्वाकांक्षी योजनाओं को व्यवहार में लाने का वर्ष है।
क्या न करेंः
यदि प्रॉपर्टी को लेकर कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसको न्यायिक प्रक्रिया में न उलझा कर आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करेंगे तो आपकी यह समस्या इसी वर्ष हल हो जायेगी।
कुंभ राशि के जातकों को साल 2020 में हर क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। कदम-कदम पर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप अपनी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लगे रहेंगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। 24 जनवरी 2020 को आप की राशि का स्वामी ग्रह शनि, मकर राशि में बारहवें भाव में कदम रखेगा और पूरे
वर्ष इसी स्थिति में रहेगा। इस परिवर्तन से साफ पता चलता है कि इस वर्ष आप काफी यात्राएं करेंगे और आप आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास भी करेंगे। करियर और शिक्षा के क्षेत्र में आपको मन मुताबिक परिणाम मिलने की उम्मीद है। जबकि आर्थिक स्थिति थोड़ी अव्यवस्थित रहेगी। 27 दिसंबर से साल के अंत यानि कि 31 दिसंबर तक अपनी सेहत
का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा है। आइए जानते हैं इस वर्ष कुंभ राशि वाले किस क्षेत्र में कैसा काम करेंगे और आपके सितारे इस साल कितने बुलंद रहेंगे।
करियर
आपके सितारे बोलते हैं कि करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको काफी हाथ-पैर मारने पड़ेंगे। लेकिन अच्छी बात यह है कि मेहनत करने के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी करने वालों को अच्छे रिजल्ट मिलने के योग हैं। साझेदारी में बिजनेस करने वाले अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। हालांकि जनवरी से 30 मार्च और 30 जून
से 20 नवंबर के बीच का समय बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा है। यह वक्त निवेश की दृष्टि से भी शुभ है। आॅफिस का तनाव घर की पारिवारिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। इसलिए आॅफिस की कोई बात घर पर न बताएं, खासकर अपने जीवनसाथी के साथ बिलकुल साझा न करें। जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच आप आॅफिस के काम के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं। यदि आप किसी प्रॉजेक्ट पर काम करें तो उसमें जरा भी लापरवाही न बरतें अन्यथा आपकी नौकरी को खतरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ लोगों की बुराई करना या गॉसिप्स में पड़ना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। साल के अंत में बॉस आपके काम से खुश होंगे और इस वक्त आपकी पदोन्नति भी हो सकती है।
आर्थिक स्थिति
कुंभ राशि के जातकों को हम अभी से ही आगह कर रहे हैं कि साल 2020 में किसी भी क्षेत्र में बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें या किसी जानकार की मदद ले लें। आपकी राशि में राहु के विराजमान होने से साफ योग बन रहे हैं कि इस वर्ष आपको कोई बड़ी हानि हो सकती है। नौकरी में उतार-चढ़ाव के चलते आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है। साल की शुरुआत से ही आपके खर्चें बढ़ेंगे। बच्चों की पढ़ाई और एडमिशन को लेकर भी इस वर्ष आपको अच्छी खासी चपत लगने वाली है। मार्च के बाद आपकी स्थिति में थोड़ा बदलाव आएगा। 30 मार्च से 30 जून के बीच गुरु बृहस्पति का गोचर बारहवें भाव में होने से आपके पास आय के स्रोत बढ़ेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी परिचित को कर्ज देने से पहले विचार विमर्श कर लें। इस वर्ष आपकी आय नियमित रहेगी लेकिन आप उसका सदुपयोग नहीं कर पाएंगे। किसी करीबी मित्र से सालों बाद मुलाकात होगी उसके साथ मिलकर आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे।
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष काफी अनुकूल रहेगा। पढ़ाई के प्रति आकर्षण महसूस करने के साथ ही आप शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। जो लोग पढ़ाई छोड़ चुके हैं और फिर से शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी साल 2020 शुभ है। साल की शुरुआत में ही आप शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम रखेंगे। हालांकि मध्य सितंबर तक राहु का गोचर पंचम भाव में रहने से शिक्षा के क्षेत्र में आपको कई रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। किसी करीबी मित्र के साथ आप प्रतिस्पर्धी महसूस करेंगे। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डॉक्टर, इंजीनियर, फाइनेंस और मीडिया की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए साल विशेष रूप से फलदायी सिद्ध होगा। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी शिक्षा में शॉर्टकट अपनाने से बचें अन्यथा निराशा हाथ लगेगी।
पारिवारिक जीवन
कुंभ राशि वालों का साल 2020 में पारिवारिक जीवन काफी अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी का इस साल आपको न सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी साथ मिलेगा। परिवार में जमीनी मामले को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म होगा। विवाहित लोगों को साल की शुरूआत में ससुराल में बहुत प्यार मिलेगा। किसी भी बड़े फैसले को लेने
से पहले आपकी राय को जरूरी समझा जाएगा। साल का मध्य थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। काम की व्यस्तता के चलते आप परिवार के साथ वक्त नहीं बिता पाएंगे। जिसके चलते तनाव और छोटा मोटा-विवाद हो सकता है। इस साल बड़े भाई के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। यदि पैसों को लेकर कोई बात हो तो अपनी वाणी पर संयम बरतें। मध्य सितंबर के बाद राहु का गोचर आप के चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक शांति में कुछ ग्रहण लग सकता है। इस दौरान आप अपने घर में कथा, हवन या किसी मांगलिक कार्य को संपन्न करवाएंगे। साल के अंत में आप नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं।
प्रेम जीवन
इस साल आपके प्रेम जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। साल की शुरुआत से ही आपका रिश्ता गलतफहमी का शिकार हो सकता है। किसी करीबी दोस्त या किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से रिश्तों में दरार पड़ना तय है। इसलिए जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे पर विश्वास रखें और सारी बातें आपस में शेयर करें। वहीं वैवाहिक जीवन में आपको बड़ो का आर्शीवाद मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। इस साल शादी की सालगिरह पर पार्टनर को सोने की चीज गिफ्ट करें, इससे आपके रिश्ते में नजदीकियां तो आएंगी ही साथ ही प्यार भी बढ़ेगा। बच्चों की ओर से यह साल आपके लिए थोड़ा निराशापूर्ण रहेगा। बच्चे आपकी बात काटने के साथ ही गलत संगत का शिकार हो सकते हैं। पढ़ाई को लेकर भी बच्चे बोरियत महसूस करेंगे जिस वजह से उनके परिणाम अच्छे नहीं आएंगे। साल के अंत में आप बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में डाल सकते हैं या उनके बेहतर भविष्य के लिए कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं।
स्वास्थ्य
इस साल आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो अपनी सेहत की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लें। यदि आप अस्थमा के मरीज हैं तो अपना इनहेलर साथ ले जाना न भूलें। यदि आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ज्यादा तनाव न लें। नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस साल आपके बच्चे आपके स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर हो सकते हैं। फरवरी से मई के बीच आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। तनाव के चलते आप किसी बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं। बाहर के खाने को नज़रअंदाज़ करें नहीं तो फूड प्वॉइजिनिंग हो सकती है। अत्यधिक तला भुना अथवा वसा युक्त भोजन न खाएं।
उपाय
गायंत्री मंत्र का नियमित जाप करें।
सुबह उठकर गाय को एक रोटी खिलाएं।
सोमवार के दिन शिवलिंग को जल चढ़ाएं।
किसी गौ शाला में जाकर दान करें।
हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। वर्ष 2020 की आपको हार्दिक शुभकामनायें।