- Zodiac symbol – Ram
- Duration – March 20 – April 20
- Constellation – Aries
- Zodiac Element – Fire
- Zodiac Quality – Cardinal
- Sign Ruler – Mars
- Detriment – Venus
- Exaltation – Sun
- Fall – Saturn
ज्योतिष में तीन राशियां अग्नि तत्व की राशियां मानी जाती हैं. ये राशियां हैं – मेष, सिंह और धनु. इन राशियों के अंदर ऊर्जा और अग्नि काफी मात्रा में होती है. इन राशियों के लिए सूर्य सबसे महत्वपूर्ण होता है. ये राशियां साहस, नेतृत्व और क्रोध की राशियां मानी जाती हैं.
क्या आपको मेष राशि के जातकों के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में पता है? सभी राशियों में प्रथम मेष राशि के जातकों में नेतृत्व की गजब क्षमता, इंडिविजुअलिटी की प्रबल भावना होती है. अगर आप अपनी लाइफ में किसी ऐसे शख्स से मिले हैं जो बिल्कुल निडर, स्पष्टवादी लगा हो, तो शायद उस शख्स की राशि मेष राशि ही रही होगी.
आइए पहले जानते हैं मेष राशि के जातकों के स्वभाव की खूबियां…
मेष राशि के जातकों को बदलाव पसंद होता है. इस राशि के जातक उत्सुक, ऊर्जावान और उत्साही प्रकृति के होते हैं जो अक्सर शुरुआत करने वालों में से होते हैं.
ऐडवेंचरस-
मेष राशि के अधिकतर जातकों में यह सबसे आम बात है कि ये जोखिम उठाने वाले होते हैं. इन्हें खतरों से कोई डर नहीं लगता है.
मेष राशि के जातक बहुत ही साहसी किस्म के होते हैं. परिस्थिति कितनी भी कठिन हो, मेष राशि के लोग चुनौतियों का सामना करने से बिल्कुल घबराते नहीं हैं.
बहुमुखी प्रतिभा के धनी-
ये जीवन में प्रयोग करने के आदी होते हैं और इसी वजह से ये बहुमुखी प्रतिभा वाले होते हैं.
जिंदादिल-
मेष राशि के लोगों का ऊर्जा स्तर हमेशा ऊंचा रहता है. आप इन्हें कभी थका हुआ नहीं पाएंगे. अगर ये आपके आस-पास हैं तो फिर ये अपनी मौजूदगी से पूरे माहौल में चमक बिखेर देंगे.
अगर इन्हें किसी चीज में दिलचस्पी होती है चाहे वह रिलेशनशिप हो या प्रोजेक्ट, ये पूरी तरह पैशनेट होकर उसे करते हैं.
मेष राशि के जातकों के गुणों की तो बात कर ली अब आते हैं इनकी कमियों पर-
एरोगेंट-
ये कई बार ऐरोगेंट हो जाते हैं. इन्हें लगता है कि ये जो कुछ जानते और समझते हैं वही सही है और इसी वजह से दूसरों की भावनाओं और राय के प्रति थोड़े असंवेदनशील हो जाते हैं.
जिद्दी-
मेष राशि के जातकों की दूसरी सबसे बड़ी कमी होती है उनका जिद्दीपन. इनका जिद्दी होना इनका सबसे बड़ा अवगुण है.
बेसब्र और जल्दी आपा खोने वाले-
ये बेसब्र भी होते हैं और अपना आपा भी बहुत जल्दी खो देते हैं. ये एक मिनट रुककर सोचे बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं और फैसला ले लेते हैं.
अनुशासनहीन-
भले ही मेष राशि के जातक बहुत ही सक्रिय और ऊर्जा से भरपूर होते हैं लेकिन इनकी ऊर्जा कई दिशाओं में बिखरी होती है. इन्हें अपने जीवन में सफल होने के लिए अपनी ऊर्जा एक दिशा में लगाने की जरूरत होती है.
टकराव-
कई बार इनका लोगों से टकराव हो जाता है. कई बार ये अपने रिश्तों को खुद ही कमजोर कर देते हैं.
चीजों को बीच में छोड़ देने की आदत-
मेष राशि के जातक किसी एक प्रोजेक्ट पर बहुत समय तक टिके नहीं रह सकते हैं. ये कई बार इन चीजों को बीच में ही छोड़ देते हैं ताकि ये दू़सरी चुनौतीपूर्ण चीज में अपने हाथ में आजमा सके.
मेष राशि के जातक स्वतंत्र विचार वाले और पराक्रमी होते हैं इसलिए आप अपना रास्ता स्वयं चुनते हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता की लोग प्रशंसा करते हैं। हालांकि इन तमाम खूबियों के बावजूद क्रोध और आक्रामकता की वजह से आप अपना धैर्य खो बैठते हैं लिहाजा आपको इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप इस वर्ष अपने करियर में उन्नति कर पाने में सफल होंगे, परंतु वर्ष की शुरुआत में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में प्रमोशन की संभावनाएं प्रबल हैं, वहीं आर्थिक मोर्चे पर भी आपको सफलता मिलेगी।
छात्रों की बात करें तो अपनी पढ़ाई के प्रति वे अधिक फोकस्ड रहेंगे। हालांकि साल की शुरुआत में आपको अपना ध्यान पढ़ाई में ही लगाना होगा। पारिवारिक दृष्टिकोण से भी आपको इस दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। उधर स्वास्थ्य की दृष्टि से जातकों के लिए यह वर्ष सकारात्मक रहने के संकेत दे रहा है, वहीं साल की शुरुआत में लंबी रिलेशनशिप रखने वाले प्रेमी युगल के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा।
करियर व व्यवसाय
वर्ष की शुरुआत में आपके सामने नई चुनौतियां आ सकती हैं अत: आप पूरी लगन के साथ कार्य पर ध्यान दें। इस समय आपको नई चीजों को सीखने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। इस साल नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना रहेगी। इस समय आप कार्य से संबंधित किसी व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की प्रशंसा होगी।
आर्थिक स्थिति
वर्ष की शुरुआत में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। शेयर बाजार में निवेश करने से आपको लाभ मिलने की संभावना रहेगी। व्यवसाय में साझेदारी से मुनाफा होगा। आपके पास धन का आगमन होगा। ऐसे क्षेत्र में धन न लगाएं जिससे कि आपको आगे चलकर हानि हो। उधार देने से बचें, क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आप अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहते हैं, तो निश्चित रूप से आपको इस वर्ष सफलता मिलेगी। साल के अंत में कुछ जातकों को पैतृक संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है।
विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा वर्ष?
वर्षारंभ में अपनी पढ़ाई पर केंद्रित रहेंगे, तो आपको इस दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे। शिक्षा के प्रति खुद को अनुशासित रखें। भले ही धीमी गति से आप पढ़ाई करें, परंतु इसमें निरंतरता बनाए रखें। यदि आप पूरे वर्ष इस मंत्र को जारी रखते हैं, तो फिर आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा। जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें प्रोफेसर और सीनियर छात्रों के द्वारा बहुत-कुछ सीखने को मिलेगा। उनकी गाइडेंस आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाएगी।
पारिवारिक जीवन
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक जीवन अव्यवस्थित रह सकता है, लेकिन शीघ्र ही परिस्थितियों में सुधार नजर आएगा। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है। उसकी इस इच्छा को गंभीरता से लें, हालांकि जल्दबाजी से बचें। संतान की जरूरतों पर ध्यान दें। परिजनों के साथ बहसबाजी में न पड़ें। परिवार में तालमेल बनाकर रखेंगे। आप पारिवारिक और व्यावसायिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। आप संतान की तरक्की से प्रसन्न होंगे।
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सकारात्मक रह सकता है। आपको त्वचा से संबंधित रोग, कामकाज में टेंशन और सहकर्मियों से मनमुटाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। टेंशन फ्री रहें और अपने मन को शांतचित्त रखें। सेहत को फिट रखने के लिए किसी योग से जुड़ें। यदि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर अनुशासित हैं, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। व्यायाम व प्राणायाम शरीर के लिए अधिक लाभकारी रहेंगे और इस तरह की शारीरिक कसरत को अपनी दिनचर्या में जोड़ें।
मेष राशिफल 2020 के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए ये साल कुल मिलाकर सामन्य रहने वाला है। आज हम आपको 2020 में मेष राशि वालों के लिए क्या रहेगा ख़ास इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। कार्यक्षेत्र, बिजनेस और अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से ये साल काफी लाभदायक साबित होने वाला है। इस साल शनि का मकर राशि में गोचर होने की वजह से शनि 24 जनवरी को आपके दशवें भाव में स्थापित होगा। साल की शुरुआत में राहु मिथुन राशि के तीसरे भाव में स्थापित होगा और इसके बाद 23 सितंबर को ये वृषभ राशि के दूसरे भाव में स्थापित होगा। इसके अलावा वृहस्पति ग्रह 30 मार्च को मकर राशि के दशवें भाव में प्रवेश करेगा। ये फिर से 30 जून को धनु राशि में पश्चगामी होकर प्रवेश करेगा और पुनः मकर राशि के दशवें भाव में प्रत्यक्षगामी रूप से प्रवेश करेगा। शुक्र ग्रह 31 मई से 8 जून तक अस्त रहेगा। आईये देखें मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2020।
आर्थिक स्थिति
साल 2020 की शुरुआत मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छी होगी लेकिन साल के मध्य में धन से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जहां एक तरफ आय के अच्छे श्रोत बनेंगे वहीं दूसरी तरफ साल के मध्य में आर्थिक मामलों के संबंध में कुछ उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि इससे आपको कोई बड़ा घाटा नहीं होगा क्योंकि आय के श्रोत उतार चढ़ाव की इस स्थिति की पूर्ति कर देंगें। धार्मिक कार्यों में पैसों का निवेश कर सकते हैं। अप्रैल के माह में विशेष रूप से आर्थिक लाभ होने के संयोग बनेंगे लेकिन इसके बाद अप्रैल से सितंबर तक आर्थिक स्थिति थोड़ी स्थिर हो सकती है। अगस्त से अक्टूबर तक धन का निवेश सोच विचार के साथ ही करें, इस दौरान खर्चे बढ़ने की प्रबल संभावना है। देखा जाए तो कुल मिलाकर ये साल आर्थिक रूप से आपके लिए फलदायी की रहेगा।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य हर मनुष्य के जीवन का सबसे प्रमुख हिस्सा है। अगर आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं तो जीवन में मिलने वाली सारी ख़ुशियाँ बेमानी हो जाती हैं। इसलिए हर किसी के जीवन का मुख्य आधार उसका स्वास्थ्य ही माना जाता है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र की भविष्यवाणी के अनुसार मेष राशि के जातकों को साल की शुरुआत में अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके साथ जहाँ तक आपके खुद की सेहत की बात है तो इस साल अपना ख़ास ख्याल रखें। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस साल के मार्च, नवंबर और दिसंबर के महीने में आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। अक्टूबर से नवंबर के महीने में जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है लेकिन अगर ध्यान दिया जाए तो थोड़े समय के बाद सेहत में सुधार हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से देखा जाए तो ये साल आपके लिए थोड़ा ना उम्मीदी भरा बीत सकता है।
कार्यक्षेत्र
मेष राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से ये साल काफी अच्छा बीतने वाला है। साल की शुरुआत में आप अपनी जॉब बदल भी सकते हैं, भाग्य आपका साथ देगा। इस साल आपको रुतबा और भरपूर शोहरत मिलेगी। इस साल के मार्च और मई के महीने में आप किसी उच्च पद पर विराजमान हो सकते हैं साथ ही उच्च पदाधिकारियों का आपको भरपूर सहयोग भी प्राप्त होगा। चूँकि शनि आपके दशवें भाव में विराजमान होगा इसलिए करियर के लिहाज से ये साल आपके लिए काफी अच्छा बीतने वाला है। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इससे आपको कुछ ख़ास हानि नहीं होगी। कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, कहीं लंबी यात्रा के लिए जाना हो सकता है। अगर आपका कोई बिजनेस है तो ये समय आपके बिजनेस के प्रसार के लिए बेहद उपयुक्त होगा। बिजनेस करने वालों के लिए मार्च से मई का महीना बेहद ख़ास बीतेगा।
शिक्षा
मेष राशिफल 2020 के अनुसार, मेष राशि के स्टूडेंट्स के लिए मार्च और अप्रैल का महीना काफी अच्छा बीतेगा। इन्हें जहाँ एक तरफ अपनी कड़ी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा वहीँ दूसरी तरफ जून से जुलाई के महीने में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें पूरजोर कोशिश करनी पड़ेगी। सितम्बर का महीना इस राशि के विद्यार्थियों के लिए बेहद ख़ास बीतने वाला है क्योंकि इस दौरान मंगल, शनि और वृहस्पति तीनों ही पश्चगामी रहेंगे। वहीँ अक्टूबर से नवंबर के महीने में आपको अपनी मेहनत का मनचाहा फल मिलेगा। सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस दिशा में अच्छे समाचार मिल सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने का संयोग बन सकता है।
पारिवारिक जीवन
इस साल पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल रह सकती है। परिवार में मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न होने से मन अशांत रह सकता है। हालाँकि मार्च से जुलाई तक का वक़्त पारिवारिक जीवन के लिहाज से अच्छा गुजरेगा, अपने परिवार के लिए किसी सुखभोगी चीज को खरीद सकते हैं जिससे घर में उमंग और खुशियां आएँगी। चूँकि शनि आपके चौथे भाव में है इसलिए परिवार में ज्यादातर अशांति का माहौल बन सकता है। नवंबर और दिसंबर के महीने में परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने की संभावना बन सकती है। धार्मिक कार्यों की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा और घर पर पूजा पाठ भी करवा सकते हैं। सितम्बर के महीने में घर या गाड़ी खरीदने का योग बन सकता है। वहीं साल के अंत में परिवार में खुशियों का आगमन होना तय है।
वैवाहिक जीवन
मेष राशिफल 2020 के अनुसार इस साल आपको अपने जीवनसाथी के साथ वक़्त बिताने के बहुत से अवसर प्राप्त होंगें। साल की शुरुआत में अपने पार्टनर के साथ किसी लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं और धार्मिक स्थलों, मंदिरों में दर्शन के लिए भी जाना हो सकता है। इस साल अपने सोलमेट के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। अगर आप शादी करने की सोच रहे हैं तो मार्च महीने में आपके जीवन में नया प्यार दस्तक दे सकता है। मेष राशि के जातकों के लिए मार्च महीने के अंत में शादी के शुभ संयोग बन सकते हैं। अप्रैल से जून के महीनों में थोड़ी सतर्कता बरतें क्योंकि जीवनसाथी के साथ मतभेद होने के आसार हैं। इस समय विशेष ध्यान रखें क्योंकि पार्टनर के साथ होने वाली छोटी सी तकरार भी बड़ी लड़ाइयों में तब्दील हो सकती है। हालाँकि जुलाई से अक्टूबर के महीने में आपका प्यार परवान पर होगा। इस दौरान जीवन में रोमांस का स्तर काफी बढ़ जाएगा। सितम्बर से अक्टूबर के महीने में अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। नवविवाहित जोड़े के जीवन में इस साल अप्रैल से जून या फिर दिसंबर के महीने में नए सदस्य के आने की खुशखबरी मिल सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये साल वैवाहिक दृष्टिकोण से आपके लिए काफी अच्छा बीतेगा।
प्रेम संबंध
मेष राशिफल 2020 के अनुसार अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो ये साल प्रेम और रोमांस के लिए अति उत्तम सिद्ध होगा। संभव है कि प्यार में आपको स्थिरता ना मिले लेकिन इस साल आपके और आपके प्रेमी के बीच एक प्यार भरा बंधन बेशक पूरे वर्ष बरक़रार रहेगा। प्रेम संबंधों में अपने अहंकार को कभी बीच में ना आने दें, इससे नुकसान आपका ही होगा। अप्रैल से जून के बीच आपके पार्टनर के साथ आपकी बहस हो सकती है लेकिन ये आपके प्रेम संबंध को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगी। सितम्बर के महीने में आपके पार्टनर के साथ आपकी प्यार भरी तकरार हो सकती है। इसके अलावा अक्टूबर के महीने में आपका प्यार परवान चढ़ेगा। इस दौरान अपने पार्टनर के साथ आप अच्छा वक़्त गुजार सकते हैं। अगर आप नए प्यार की तलाश में हैं तो साल के अंत में आपकी जिंदगी में नए प्यार का आगमन संभव है। अगर आप अपने प्यार का इजहार किसी से करना चाहते हैं तो अक्टूबर का महीना इस काम के लिए सबसे ज्यादा उत्तम रहेगा। प्यार के मामले में इस समय आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। व्यापक रूप से देखा जाए तो ये साल मेष राशि के जातकों के पक्ष में रहेगा।
अच्छे परिणामों के लिए साल 2020 में मेष राशि के जातक करें ये उपाय :
इस साल हर क्षेत्र में कामयाबी की राह पर चलने के लिए आज हम आपको इस साल किये जाने वाले कुछ ख़ास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। वर्ष 2020 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।