- Zodiac Symbol – Crab
- Duration – June 21 – July 22
- Constellation – Cancer
- Zodiac element – Water
- Zodiac quality – Cardinal
- Sign ruler – Moon
- Detriment – Saturn
- Exaltation – Jupiter, Neptune
- Fall – Mars
भौतिक लक्षण : छोटा कद, बौनापन, शरीर का ऊपरी भाग बड़ा बचपन में दुबला शरीर, सुदृढ़ पुरूषत्व, गोल चेहरा चेहरे पर भय की छाया, पीला-फीका रंग, भूरे बाल लहराई सी चाल, चैडे़ कंधे, सीधे नहीं चलते हैं।
अन्य गुण : कल्पनाशक्ति उत्तम, नकल करने में महारत, कई अभिनेता और नकलची इस राशि के होते हैं।
नये विचारों को शीध्र अपना लेते हैं, नये वातावरण में शीध्र ढल जाते है। परिश्रम द्वारा धन संचय करते है। परिवर्तनशील प्रकृति के कार्य कर सकते है। व्यापार विशेषकर खान-पान के कार्य में निपुण होते हैं। अच्छे नेता, वक्ता, लेखक, सलाहकार होते है। क्रोधी और धैर्यहीन होते हैं। मूड बदलता रहता रहता है। भरोसेंमंद नहीं होते। बातूनी, आत्मनिर्भर, ईमानदार और न झुकने वाले हैं। न्यायप्रिय होते है। स्मरण शक्ति उत्तम रहती है। अच्छे मेहमाननवाज होते हैं। विद्वानों के पिय्र होते है। परिवार और संतनान में आसक्त रहेते हे। आदर्श जीवन साथी साबित होत हैं। प्रायः महिलाओं के चक्कर में रहते हैं। बेचैन और भटकते रहते है।
संभावित रोग: : फेफड़ों का संक्रमण, खांसी, यक्ष्मा, अजीर्ण, अफरा, स्नायविक दुर्बलता, पीलिया आदि। 21 से 36 वर्ष की आयु का समय सौभाग्यशाली होता है। 37 से 52 वर्ष में आर्थिक कठिनाइयां और शत्रुओं से कष्ठ होते हैं। 52 से 69 वर्ष का समय अति उत्तम रहता है। अशुभ वर्ष 5, 25, 40, 48 और 62 ।
जलीय खेत जहां धान पैदा होता है । कुएं, तालाब, नदी के किनारे जहां पौधों की अधिकता होती है, आदि स्थानों में इनकी उपस्थिति पायी जाती है। चलने में तेज, धन का शौकीन, शुीा राशि मिलनसार प्रकृति, निःस्वार्थ, दूसरों के लिए बलिदान देने वाला जातक होता है। स्त्री राशि है।
कर्क राशिफल 2019
जनवरी से मार्च के मध्य का समय हर तरीके से उत्तम है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि अतिचारी बृहस्पति आपकी राशि से पंचम स्थान में संक्रमण कर रहा है। 29 मार्च तक यह तीव्र गति से इसी राशि में रहेगा। बाकी ग्रह भी अच्छे हैं, जिसके फलस्वरूप आप बहुत सारी योजनाओं पर एक साथ काम करने का मन बनायेंगे। जो लोग पहले से ही क्रिएटिव कार्यों से जुड़े हुए हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा का समुचित फल भी प्राप्त होगा। अगर आपका रूझान लेखन, साहित्य, कला, संगीत, सिनेमा, फैशन, स्पोर्टस आदि में है तो आपको बहुत अच्छे फल प्राप्त होंगे। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में अच्छी तरक्की के आसार बन रहे हैं। जो लोग परीक्षा, प्रतियोगिता या किसी कंपटीटिव एक्टिविटी में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं तो उन्हें भी अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। अगर कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो उसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है। कुछ लोगों के लिए कोई नया प्रेम भी प्रारम्भ हो सकता है।
अप्रैल का महीना थोड़ा नरम है और उसका मूल कारण यह है कि बृहस्पति 29 मार्च को आपकी राशि से छठे भाव में प्रवेश कर गया है। हालांकि यह यहां पर ज्यादा समय नहीं रहेगा, लेकिन सावधानी की आवश्यकता है। नई योजना में तब तक प्रवेश नहीं करना चाहिए जब तक आप पूरी तरह से उसके बारे में आश्वस्त न हों। पूंजी निवेश संबंधी प्लान भी हाल फिलहाल स्थगित रखना ही ठीक रहेगा।
मई से अक्टूबर तक का समय आपके लिए काफी ठीक है। बृहस्पति 23 अप्रैल को पुनः आपके पंचम भाव में आ चुका है और यहीं रहने वाला भी है। किसी महत्वाकांक्षी योजना में प्रवेश हो सकता है। यदि विदेश में नौकरी, व्यवसाय या एजूकेशन के लिए जाने का मन बना रहे हैं तो अपने प्रयासों में कमीं न आने दें, आपको सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक वातावरण उत्साहवर्धक रहेगा एवं परिवार में कोई मंगल कार्य भी सम्पन्न हो सकता है। भाग्य का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा। किसी नये प्रेम प्रसंग के प्रारम्भ होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है और उसका फैसला इस समय आता है तो उसका फैसला आपके पक्ष में रहेगा।
नवम्बर – दिसम्बर के महीने थोड़े कमजोर हैं। बृहस्पति 5 नवम्बर को छठे भाव में प्रवेश कर जायेगा। राहू भी द्वादश भाव में है। इस दौरान पूंजी निवेश संबंधी योजनाओं पर आंख मूंदकर फैसला लेने से हानि हो सकती है। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें। नौकरी, व्यवसाय आदि के क्षेत्र में भी स्थितियां थोड़ी सी नाजुक हो सकती हैं। कार्य स्थल पर अधिकारी या सहयोगियों के साथ मतभेद ऊभर सकते हैं। यदि स्थिति को समय रहते नियंत्रण में नहीं किया गया तो इससे हानि का अंदेशा भी है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय थोड़ा सा कमजोर है। स्वयं या किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है। इसी दौरान कार्यवश कुछ यात्राएं भी करना पड़ेंगी और ये यात्राएं आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होंगी। इस अवधि में तमाम विसंगतियों के बावजूद मित्र-शुभचिन्तकों का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा।
परिवारः
परिवार की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा है। परिजनों में आपसी सदभाव देखने को मिलेगा। परिवार में उत्सव सम्पन्न होने का योग भी बन रहा है। अप्रैल, नवम्बर और दिसम्बर के महीनों में परिवार में थोड़ी सी व्यस्तता देखने को मिलेगी। इसका कारण लोगों का आपसी व्यवहार भी हो सकता है या किसी का स्वास्थ्य अचानक चिंता का विषय हो सकता है।
धन सम्पत्तिः
धन सम्पत्ति की दृष्टि से वर्ष बहुत बढ़िया है। आय में वृद्धि और आय का कोई अतिरिक्त स्रोत भी प्राप्त हो सकता है। लम्बे समय से पाली हुई इच्छा कि घर बड़ा होना चाहिए या पसंदीदा लोकेलिटी में होना चाहिए उसके पूर्ण होने की संभावना बलवती हो रही है। अन्यत्र इसी राशिफल में कुछ महीनों का जिक्र किया गया है जो बहुत अच्छे नहीं है उनका अवश्य ध्यान रख लें।
कार्यक्षेत्रः
कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा। आपकी मैनेजिरियल स्किल या योजनाओं को अमल में लाने की क्षमता का लोग लोहा भी मानेंगे। कुल मिलाकर वरिष्ठ और सहयोगियों के साथ आपका व्यवहार बहुत बढ़िया रहेगा लेकिन अन्यत्र दो-तीन महीनों का जिक्र किया है, उनका अवश्य ध्यान रखें। साथ ही आपको कोई नयी जिम्मेदारी या पदभार भी प्राप्त हो सकता है।
सेहतः
कुल मिलाकर सारे वर्ष ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। फिर भी स्वास्थ्य के बारे में हमारा मानना है कि अच्छा स्वास्थ्य अर्जित करना पड़ता है। मात्र अपने जीन्स या डी.एन.ए. पर भरोसा करके आप नहीं चल सकते। अगर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे। योग, ध्यान, जिम, एक्सर्साइज या जो भी स्पोर्ट्स आपको पसंद हो उसमें संलग्न रहने से ना केवल स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि मन भी उत्साह से भरा रहता है।
ज्योतिषीय उपायः
आपकी राशि का स्वामी चन्द्र है, जो बहुत ही संवेदनशील ग्रह है। अपनी भावनाओं के साथ जब भी नकारात्मक हो, जायेंगे तभी मुश्किल होगी। मोती, पुखराज और मूंगा आप पहन सकते हैं। अगर एक 14 मुखी रूद्राक्ष धारण कर सकें तो उत्तम रहेगा।
क्या करेंः
अच्छे समय का लाभ उठाना चाहिए। जब अपनी बन पड़े या आ जाये तो वहां चूकने से बड़ा कोई हादसा नहीं होता।
क्या न करेंः
आलस्य मानव का शत्रु और इसे अपने निकट न आने दें।
कर्क वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार इस राशि के जातकों को वर्ष 2020 में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। आपको संघर्ष के साथ-साथ सुखद अनुभव भी प्राप्त होगा। ग्रहों की स्थिति पर नज़र डालें तो साल की शुरुआत में राहु मिथुन राशि के जातकों के 12वें भाव में होगा और मध्य सितंबर के बाद यह आपके 11वें भाव में वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। वहीं शनि ग्रह 24 जनवरी को आपके सप्तम भाव में मकर राशि में गोचर करेगा। बृहस्पति ग्रह 30 मार्च को 7 वें भाव में मकर राशि में होगा और वक्री होने के बाद यह 30 जून को छठे भाव में धनु राशि में स्थित होगा। इसके बाद बृहस्पति ग्रह मार्गी होकर 20 नवंबर को पुनः आप के सातवें भाव में मकर राशि में प्रवेश करेगा। निश्चित तौर पर ग्रहों का ये परिवर्तन आपके जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के बदलाव लाएगा। इस वार्षिक राशिफल में हम आपके करियर-व्यवसाय, आर्थिक जीवन, फैमिली और लव लाइफ तथा सेहत के बारे में विस्तार से जानेंगे
करियर
इस वर्ष करियर में आपको सामान्य रूप से अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप कोई नई जॉब खोज रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा उद्यम में भी आप अपना हाथ आज़मा सकते हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच करियर और व्यापार के क्षेत्र में सुखद अनुभव प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की तारीफ़ होगी। बॉस अथवा सीनियर्स आपकी मेहतन और लगन को देखकर प्रसन्न होंगे।
आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस वर्ष आपका इच्छानुसार स्थानांतरण हो सकता है। वहीं यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो उसमें भी मुनाफ़ा होगा। जनवरी से अप्रैल तथा जुलाई से मध्य नवंबर के बीच आपको बिजनेस ट्रिप पर विदेश जाना पड़ सकता है। यह यात्रा आपके लिए शुभ रहेगी।
आर्थिक जीवन
आर्थिक राशिफल 2020 के अनुसार कर्क राशि के लिए वर्ष 2020 मिलाजुला रहेगा। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति का गोचर आप के छठे भाव में रहने से वित्तीय संघर्ष करना पड़ सकता है और खर्चों में भी वृद्धि दिखाई देती है। जनवरी से मार्च और उसके बाद जुलाई से मध्य नवंबर तक की समय अवधि आपके पक्ष में रहेगी और इस दौरान आप अच्छा धन अर्जित करेंगे। आप कई ऐसे निर्णय लेंगे जो भविष्य में आपको आर्थिक लाभ पहुँचाएंगे। परंतु ध्यान रहे, अचानक और अप्रत्याशित रूप से होने वाले खर्चों के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। अतः धन की बचत भी आवश्यक है।
यदि आप किसी कंपनी, फर्म या संस्थान में निवेश कर रहे हैं तो यह फैसला आपको आर्थिक हानि दे सकता है। परिवार के ज़रुरी कामों में धन ख़र्च होगा ही। साथ ही परिवार में होने वाले समारोह में भी आपका अच्छा ख़ासा धन ख़र्च हो सकता है। इसलिए आर्थिक योजनाओं को अमल में लाकर कोई भी फैसला लें। किसी प्रकार का आर्थिक रिस्क न लें।
शिक्षा
इस वर्ष छात्रों को पढ़ाई में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। ख़ासकर जो छात्र कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं उन्हें दोगुना परिश्रम करना होगा। इस दौरान अपने लक्ष्य को केन्द्र मानकर ही पढ़ाई करें। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को आशा के अनुरूप परिणाम कम मिलेंगे। जो छात्र प्रोफेशनल स्टडी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय सामान्य रूप से शुभ रह सकता है।
इसके अतिरिक्त जनवरी से लेकर अगस्त तक आप अपनी शिक्षा में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। हालाँकि इसके बाद का समय कम अनुकूल होगा इसलिए समय की क़ीमत को समझें और उसका सही इस्तेमाल करें। अन्यथा बाद में आपको इस बात का पछतावा हो सकता है।
पारिवारिक जीवन
वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार, कर्क राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा। इस वर्ष आपको फैमिली लाइफ में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। किसी मुद्दे को लेकर पारिवारिक जीवन में क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं माता जी की सेहत बिगड़ सकती है। इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें। घरेलू समस्याओं को लेकर आप निराश रहेंगे। इस वर्ष आप घर से दूर भी जा सकते हैं।
घर की विपरीत परिस्थिति में आपको कुछ कदम उठाने होंगे। जैसे आपको अपने घर की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाना चाहिए। दूसरी बात आपके द्वारा ऐसा कोई भी कार्य न हो जिससे घर की प्रतिष्ठा में आंच आए या परिजनों के बीच दरार पैदा हो। साथ ही परिजनों के बीच सामंजस्य बने इस बात को ध्यान में रखकर कार्य करें। ऐसा नहीं है कि पूरे वर्ष परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार में ख़ुशियाँ भी आएंगी।
वैवाहिक जीवन एवं संतान
इस वर्ष आपको दांपत्य जीवन में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। हालाँकि वैवाहिक जीवन के अधिकांश भाग में आपको ख़ुशियाँ मिलेंगी। जीवनसाथी और आपके विचारों में सामंजस्य दिखाई देगा। महत्वपूर्ण मुद्दों पर जीवनसाथी की राय आपको बहुत काम आएगी। हालाँकि जनवरी में आपको कुछ परेशानियाँ रह सकती हैं।
इस समय लाइफ़ पार्टनर और आपके बीच तकरार हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप अपना आपा न खोएँ और ठण्डे दिमाग से मसले को हल करें। मई से लेकर सितंबर तक का समय संवेदनशील रहेगा। इस दौरान आपको अपने दांपत्य जीवन में संभलकर चलना होगा। क्योंकि इस समय बात का बतंगड़ बन सकता है। फरवरी से मई तथा अक्टूबर-नवंबर तथा दिसंबर तक का समय आपके दांपत्य जीवन के लिए अच्छा रहेगा।
प्रेम जीवन
प्रेम राशिफल 2020 के अनुसार कर्क राशि के जातको के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस वर्ष आपके प्रेम जीवन में अनेक बदलाव आ सकते हैं। प्रियतम के लिए आप एक जिम्मेदार साथी बनेंगे। इस वर्ष आपको एक ऐसा प्रियतम मिल सकता है जो आपके लिए न केवल एक अच्छा लव पार्टनर होगा बल्कि एक बढ़िया दोस्त भी होगा। मध्य अप्रैल के बाद आपके प्रेम जीवन में आध्यात्मिक और मानसिक प्रवृत्तियों का समावेश देखने को मिल सकता है।
वहीं जो लोग शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस वर्ष उनका विवाह भी हो सकता है। प्रेम में विश्वास बनाएँ रखें और साथी की भावनाओं की कद्र करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे साथी आपके पास आने की बजाय दूर भागे। कहने का तात्पर्य है कि प्यार में मर्यादा का पालन करें।
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपको अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। अपनी सेहत को प्राथमिकता दें और ऐसे खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें जो आपकी हैल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डालते हों। इस वर्ष आपको पित्त संबंधित बीमारियाँ जैसे कि शरीर में गर्मी बढ़ना, ज्वर बुखार, टाइफाइड, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना जैसी समस्याएं होने की संभावना है।
ऐसे में उन खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें जिनकी तासीर गर्म हो। खान-पान के अलावा अपनी दिनचर्या में सुधार लाएँ। सुबह जल्दी उठें और योग व एक्सरसाइज़ करें। संभव हो तो रनिंग करें। आठ घंटे की नींद लेने के लिए रात्रि जल्दी सोएं। यदि आप मादक पदार्थों का सेवन करते हैं तो इसका आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लिहाज़ा नशीली चीज़ों का सेवन न करें।
वर्ष 2020 में किये जाने वाला विशेष ज्योतिषीय उपाय
शनिवार के दिन छाया पात्र का दान करना चाहिए
मंगलवार/शनिवार को श्री हनुमान चालीसा/बजरंग बाण/सुंदर कांड का पाठ करें
बालकों को गुड़-चना या बूँदी का प्रसाद बांटें
मंगलवार और शनिवार को मांस और मादक पदार्थों का सेवन न करें
ऊपर दिए गए उपाय आपकी अनेकों समस्याओं को दूर करेंगे और आप उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। हम आशा करते हैं कि आपके लिए साल 2020 नई उम्मीदों और ख़ुशियों से भरा हो।