loader

Libra

Sign And Symbols

  • Zodiac Symbol          –    Scales
  • Duration                    –    September 23 – October 23
  • Constellation            –    Libra
  • Zodiac Element        –    Air
  • Zodiac Quality          –    Cardinal
  • Sign Ruler                 –    Venus
  • Detriment                 –    Mars
  • Exaltation                 –    Saturn
  • Fall                             –    Sun
तुला राशि वाले जातक

जिन जातकों के जन्म के समय जन्म पत्रिका में चन्द्रमा तुला राशि में स्थित होता है, उनकी तुला राशि होती है। तुला राशि का स्वामी शुक्र है। शुक्र को नवग्रहों में रानी की उपाधि प्राप्त है।

शुक्र भोग-विलास एवं विलासिता नैसर्गिककारक होता है, इस कारण तुला राशि वाले जातक वैभव-विलासितापूर्ण जीवन-यापन करना बहुत पसंद करते हैं। यह फैशन से अत्यधिक प्रभावित होते हैं। इन्हें गीत-संगीत, नृत्य व फिल्म से विशेष लगाव होता है। इन्हें अधिकतर सज-धजकर रहना, महंगी गाड़ियों में घूमना-फिरना व फैशन के अनुसार वस्त्र पहनना पसंद होता है।

तुला राशि वाले जातक निर्णय लेने में बहुत विलंब करते हैं, क्योंकि इनका स्वभाव ‘पल में तोला, पल में मासा’ जैसा होता है। ये अक्सर अपने लिए गए निर्णय परिवर्तित करते रहते हैं। तुला राशि वाले जातक न्यायप्रिय होते हैं। तुला के चर राशि होने के कारण ये थोड़े अस्थिर स्वभाव वाले होते हैं और अपना कर्मक्षेत्र व जीवनचर्या निरंतर बदलते रहते हैं। इनका बौद्धिक स्तर ऊंचा होता है। ये कल्पनाशील होते हैं।
तुला राशि के अधिपति शुक्र के कारण ये थोड़े कामुक व भोग-विलासप्रिय होते हैं। शुक्र राशि वाली महिलाएं अक्सर खूबसूरत होती हैं। यदि तुला राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र पर अशुभ प्रभाव हो अथवा शुक्र नीचराशिस्थ हो तो ये व्यभिचार की ओर अग्रसर होकर लांछित होते हैं। इनका दांपत्य जीवन प्राय: सुखद होता है। तुला राशि वाले जातक धनाढ्य होते हैं। इनके पास चल-अचल संपत्ति होती है। ये उत्तम वाहन सुख प्राप्त करते हैं।
तुला राशि वाले जातक अक्सर रोमांटिक स्वभाव वाले होते हैं और अपने जीवनसाथी से अत्यधिक प्रेम करते हैं। तुला राशि वाले जातक अक्सर अभिनेता, जौहरी, सौन्दर्य प्रसाधन, प्रसिद्ध व्यापारी, नृत्य निर्देशक, गायक, संगीतकार, फिल्म इंडस्ट्री, सिविल इंजीनियर, फैशन डिजाइनर, मॉडलिंग इत्यादि क्षेत्रों में विशेष सफल होते हैं।

जनवरी से मार्च के मध्य ग्रह स्थिति आपके अनुकूल रहेगी। बृहस्पति द्वितीय भाव में चल रहा है, शनि तृतीय में और राहू दशम भाव में। प्रोफेशनल स्तर पर सुखद स्थितियां निर्मित होंगी। वर्तमान जॉब, बिजनेस में प्रोग्रेस के संकेत बन रहे हैं। यदि परीक्षा, प्रतियोगिता या अन्य माध्यम से नौकरी, रोजगार की तलाश में हैं, तो इस दौरान कार्य भी सिद्ध होगा। आर्थिक स्थिति में सुदृढ़ता आयेगी। धन का आगमन सुलभ हो जायेगा। रूके हुए धन के मिलने की भी संभावना है। यदि बैंक, वित्त संस्थान या सरकार से लोन आदि लेने की तलाश में हैं, तो आपको सफलता प्राप्त होगी। जो लोग सामाजिक या राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए समय उत्तम है। कार्य से संबंधित यात्राओं का सिलसिला बना रहेगा और इन यात्राओं से पर्याप्त मात्रा में लाभ भी होगा। समय का सदुपयोग करना आपके हितकर रहेगा।

 

अप्रैल के महीने में भी स्थितियां आपके पक्ष में बनी रहेंगी। बृहस्पति 29 मार्च को तृतीय स्थान में प्रवेश कर चुका है, लेकिन पुनः 23 अप्रैल को आपकी राशि से द्वितीय स्थान में आ जायेगा। राहू भी आपकी राशि से नवम स्थान में 23 मार्च को आ चुका है। प्रोफेशनली आपको अपनी कार्यप्रणाली में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता महसूस होगी। यदि परिस्थितियों को समझकर उसके अनुसार कार्य करेंगे तो किसी विशेष असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। अचानक यात्रा हो सकती है और यह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी।

 

मई से अक्टूबर तक का समय कुल मिलाकर अच्छा व्यतीत होगा। यदि परीक्षा, प्रतियोगिता या इंटरव्यू आदि में इस दौरान हिस्सा लेंगे तो आपको अच्छी सफलता मिलेगी। राजनीति और सामाजिक कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए उत्तम समय चल रहा है। पारिवारिक दृष्टि से ये समय काफी अच्छा है और परिवार में कोई मंगल कार्य भी सम्पन्न हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से सुख प्राप्त होगा। आर्थिक दृष्टि से यह समय काफी सुखद रहेगा। अगर धन संबंधी किसी योजना में प्रवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। जमीन-जायदाद, फ्लैट, वाहन आदि के खरीदने का योग भी चल रहा है।

 

सितम्बर – अक्टूबर के महीने थोड़े नरम हैं, अतः समय की नजाकत को समझते हुए ही अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। पूंजी निवेश संबंधी योजनाओं पर किसी के भरोसे में आकर या बिना सोचे-समझे प्रवेश नहीं करना चाहिए। कंफ्यूजन की स्थिति में मित्र-शुभचिंतकों से परामर्श भी कर सकते हैं। जो यात्रा भी अत्यन्त आवश्यक है, उसे ही करें।

 

नवम्बर – दिसम्बर के महीने भी अच्छे व्यतीत होंगे। बृहस्पति 5 नवम्बर को धनु राशि में प्रवेश कर जायेगा, जहां इसकी मुलाकात शनि और केतु से होगी। कम्युनिकेशन को बढ़ाया जा सकता है और नये संपर्क भी इस दौरान बनेंगे और उनसे आपको व्यापक लाभ होगा। आपकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी। जो लोग रचनात्मक कार्यों जैसे – संगीत, सिनेमा, लेखन, साहित्य, कला, फैशन, डांसिंग या खेल जगत में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें अपने मन्तव्य में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। अगर विदेश में रोजी-रोजगार या उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं, तो इस दिशा में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक सुख में वृद्धि रहेगी और आपसी अंडरस्टेंडिंग में भी इजाफा होगा।

 

परिवारः

 

परिवार की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम हैं। परिजनों में आत्मीयता का माहौल देखने को मिलेगा। परिवार में उत्सव होने की भी पूर्ण संभावना है। आप परिजनों के साथ रमणीक या धार्मिक स्थानों की यात्रा पर भी जाएंगे। अच्छे समय में अगर आपसी संबंधों में घनिष्ठता पैदा की जाये तो समय भी मदद करता है।

 

धन सम्पत्तिः

 

धन सम्पत्ति की दृष्टि से यह एक उत्तम वर्ष है। सारे महत्वपूर्ण ग्रह – शनि, बृहस्पति, राहू, केतु वर्ष पर्यन्त अच्छे ही रहेंगे। आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी और आय का अतिरिक्त स्रोत भी प्राप्त हो सकता है। किसी ऐसी महत्वाकांक्षी योजना में प्रवेश कर सकते हैं, जिसके लिए आप पिछले काफी समय से प्रयत्नशील हैं।

 

कार्यक्षेत्रः

 

कार्य क्षेत्र की दृष्टि से यह वर्ष एक ऐसा माहौल निर्मित करेगा जिसकी आपको लम्बे समय से तलाश थी। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में वृद्धि के संकेत दिख रहे हैं। आपकी प्लानिंग और योजनाओं को अधिकारी और सहयोगी दोनों ही पसन्द करेंगे। कोई नया पदभार भी प्राप्त हो सकता है। कंपटीशन में आप अव्वल रहेंगे।

 

सेहतः

 

यह वर्ष सेहत के लिए बहुत बढ़िया है। अगर आप किसी दीर्घ रोग से पीड़ित हैं, तब भी आपको इस वर्ष काफी राहत प्राप्त होगी। फिर भी अन्यत्र हमने कुछ महीनों का जिक्र किया हुआ है जो नाजुक हैं, अतः उन दिनों में विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य के बारे में हमारी मान्यता है कि अच्छी सेहत भी अपने प्रयत्नों से कमानी पड़ती है।

 

ज्योतिषीय उपायः

 

एक 10 मुखी, 11 मुखी या 14 मुखी रूद्राक्ष पहनने से इस वर्ष के भाग्य में इजाफा किया जा सकता है। आप नीलम, पन्ना और हीरा इत्मीनान से धारण कर सकते हैं।

 

क्या करेंः

 

आपके तुला साइन का अर्थ होता है संतुलन या बैलेंस। यह वर्ष जीवन में लम्बे समय तक बैलेंस बनाने के लिए अच्छे अवसर प्रदान करेगा। इनका इस्तेमाल करना ना भूलें।

 

क्या न करेंः

 

जोखिम उठाने से हानि हो सकती है। स्टाॅक एक्सचेंज या अन्य रिस्की वेंचर्स से इस वर्ष दूर रहना आपके लिए लाभकारी रहेगा।

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, तुला राशि के जातकों के लिए ये साल काफी रोमांचक और बहुत से अलग अनुभव देने वाला साबित होगा। इस साल आप विशेष रूप से अलग-अलग जगहों की यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। साल की शुरुआत में शनि आपके तीसरे भाव में स्थित होगा और पुनः 24 जनवरी को मकर राशि के चौथे भाव में विराजमान होगा। इसके अलावा बृहस्पति आपके तीसरे भाव में स्थित होगा और 30 मार्च को चौथे भाव में स्थापित होगा, पुनः 30 जून को वक्री होने के बाद तीसरे भाव में विराजमान होगा। गौरतलब है कि 20 नवंबर को बृहस्पति मार्गी होने के दौरान आपके चौथे भाव में स्थित होगा। राहु आपके नवम भाव में विराजमान होगा और सितंबर के मध्य में ये वापस से आपके अष्टम भाव में स्थित होगा। इस दौरान खासकर वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें और अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा बेवजह के झड़गों और विवाद से खुद को दूर रखें, साथ ही मांसाहार, घूम्रपान और शराब से दूर रहें।

साल 2020 के राशिफल के अनुसार इस साल धार्मिक कार्यों की तरफ भी आपका रुझान होगा और किसी तीर्थ यात्रा पर भी जाना हो सकता है। जहाँ एक तरफ आपकी कुछ मुख्य समस्याओं का अंत होगा वहीं दूसरी तरफ नयी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। इच्छा शक्ति की मजबूती और आंतरिक विकास के लिए कुछ पल अकेले बिताना भी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। अप्रैल के माह में विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और पूर्व में किये किसी कार्य का लाभ भी प्राप्त हो सकता है। जून से सितंबर के महीने में माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें। आईये देखते हैं कि साल 2020 में विभिन्न दृष्टिकोणों के आधार पर कैसा रहेगा आपका साल !

आर्थिक स्थिति

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, आर्थिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। जनवरी से अप्रैल और जुलाई से नवंबर के बीच का समय आर्थिक दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद रहेगा, आय के नए श्रोत बनेंगे। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और धन से संबंधित लेन-देन के मामलों में सूझ-बूझ से काम लें। परिवार में इस साल किसी विशेष शुभ उत्सव के दौरान खर्चे बढ़ सकते हैं लेकिन अप्रैल से जुलाई के बीच जमीन, जायदाद या गाड़ी खरीद सकते हैं। निवेश के मामलों में थोड़ी सावधानी से काम लें, बेहतर होगा कि इस साल अपने निवेश से पहले साल की शुरुआत में ही पूरी प्लानिंग कर लें और उसके अनुसार ही चलें। साल के मध्य में भाग्योदय की संभावना है, ये समय भविष्य के लिए किये जाने वाले निवेशों के लिए अति उत्तम होगा। देखा जाए तो ये साल तुला राशि के जातकों को आर्थिक दृष्टिकोण से मिलाजुला फल देगा।

करियर

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, करियर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो ये साल आपके लिए कड़ी मेहनत वाला रहेगा। यानि कि करियर की दिशा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। साल की शुरुआत में शनि 24 जनवरी को आपके चौथे भाव में प्रवेश करेगा, फलस्वरूप ये आपके छठे भाव, दशवें भाव और लग्न को प्रभावित करेगा। लिहाजा कार्यक्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करने की जरूरत पड़ेगी। अप्रैल से जुलाई के माह में बृहस्पति के आपके चौथे भाव में विराजमान होने की वजह से कार्यक्षेत्र में ओहदे में वृद्धि होगी और मान-सम्मान के हकदार बनेंगे। दिसंबर के महीने में विशेष रूप से पदोन्नति हो सकती है और अप्रैल से नवंबर के मध्य में किसी नयी जगह ज्वाइन कर सकते हैं। अगर नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो इस साल इसकी शुरुआत ना करें क्योंकि सफलता मिलने की उम्मीद कम है। हालाँकि किसी बिजनेस एक्सपर्ट से सलाह मशवरा करने के बाद इसकी शुरुआत की जा सकती है। स्थापित बिजनेस वालों को इस साल काफी लाभ मिलने की संभावना है।

शिक्षा

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए ये साल मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा। हालाँकि ये समय आपके लिए फलदायी रहेगा लेकिन आप खुद की आदतों की वजह से परेशानी का सामना कर सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आलस्य का त्याग करें। जून से नवंबर का समय उच्च शिक्षा के लिए सफलता भरा रहेगा। मई से सितंबर के मध्य में शिक्षा की दिशा में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। मुख्यतौर से देखा जाए तो ये साल शिक्षा के दृष्टिकोण से आपके लिए निराशाजनक साबित हो सकता है। इस क्षेत्र में मन माफिक सफलता के लिए विशेष मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

पारिवारिक जीवन

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, तुला राशि के जातकों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से ये साल काफी अच्छा गुजरेगा। अगर आप लंबे वक़्त से परिवार से दूर रह रहे हैं तो इस साल आपकी घर वापसी हो सकती है और साथ ही पारिवार के सदस्यों के साथ अच्छा वक़्त बीतेगा। इसके अलावा यदि आप अब तक अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे तो इस साल आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है। परिवार के बड़े सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, अपनी वाणी पर संयम रखें। अप्रैल से जुलाई के बीच पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्य स्थापित होगा। मार्च महीने के बाद सामाजिक दृष्टिकोण से पारिवार की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और घर में खुशियों का आगमन होगा। इस दौरान ध्यान रखें कि परिवार में किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। कुल मिलाकर ये साल तुला राशि वालों के लिए सुखदायी सिद्ध होगा।

वैवाहिक जीवन और संतान

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, इस साल की शुरुआत तुला राशि के जातकों के लिए वैवाहिक दृष्टिकोण से चिंताजनक रहेगी। इस दौरान विशेष रूप से अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हालाँकि फ़रवरी के बाद स्थिति समान्य रहेगी और वैवाहिक जीवन के सभी लाभ उठा पाने में सक्षम रहेंगे। आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है लेकिन इस दौरान उनके साथ मतभेद की स्थिति से बचें। जून से नवंबर के बीच कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इस दौरान अपना धैर्य बनाएं रखें क्योंकि कुछ वक्त के बाद स्थिति समान्य हो जायेगी। संतान के प्रति दायित्वों की बात करें तो इस साल विवाह योग्य संतान के लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है। बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

प्रेम संबंध

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, तुला राशि के जातकों के लिए ये साल मध्यम फलदायी सिद्ध होगा। इस साल प्रेम संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे और जीवन में शान्ति बनी रहेगी। ऐसे लोग जो अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की सोच रहे हैं उनके लिए ये साल मनचाहा फल देने वाला साबित होगा। यानि कि आप जिससे प्यार करते हैं उससे आपकी शादी हो सकती है। अपने प्रेमी की जरूरतों पर ख़ास ध्यान दें और रिश्ते में मधुरता बनाये रखने के लिए समय-समय पर उनकी तारीफ भी जरूर करें। ऐसे काम करने से बचें जो आपके जीवनसाथी के दिल को चोट पहुंचाने वाले हों क्योंकि ये आपके रिश्ते के लिए बुरा साबित हो सकता है। अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें और रिश्ते में एक मर्यादा बनाएं रखें। मई से सितंबर का महीना आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्य

तुला राशिफल 2020 के अनुसार, स्वास्थ्य की दृष्टि से ये साल आपके लिए निम्न फलदायी रहेगा। साल की शुरुआत में सेहत के लिहाज से ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे, फलस्वरूप मानसिक और शारीरिक रूप से भी फिट रहेंगे। लेकिन इसके वाबजूद भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे पेट से जुड़ी समस्या या फिर जोड़ों के दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इस साल अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहें। नियमित रूप से व्यायाम और स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थों के सेवन से छोटे-मोटे रोगों से निजात पा सकते हैं। तनाव मुक्त रहने का हर सम्भव प्रयास करें।

अच्छे परिणामों के लिए साल 2020 में तुला राशि के जातक करें ये उपाय :

शनिवार के दिन मंदिर जाकर काले चने बांटें, गरीबों की मदद करें।

चीटियों को आटा खिलाएं।

कार्यस्थल पर अपने सहकर्मी से अच्छा बर्ताव रखें।

हीरा या फिर ओपल रत्न धारण करें।

गाय की सेवा करें और छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें।

उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। वर्ष 2020