- Zodiac symbol – Bull
- Duration – April 20 – May 21
- Constellation – Taurus
- Zodiac element – Earth
- Zodiac quality – Fixed
- Sign ruler – Venus, Earth
- Detriment – Mars (ancient), Pluto (modern)
- Exaltation – Moon
- Fall – Uranus
भौतिक लक्षण : मध्यम कद, प्रायः मोटा शरीर, चैउ़ा मस्तक, मोटी गर्दन, सुन्दर आकर्षक चेहरा, बड़े कान और आंखें चैड़ कंधे, गठीला शरीर, गेहंआ रंग, सफेद दांत, भारी जांघे, घुंघराले बाल, कमर या बगल में मस्सा।
अन्य गुण: प्रेमपूर्ण व्यवहार, सौंदर्य उपासक, संगीत और कला में रूचि।
आरामपसंद, प्रेम सुविधाओं और उत्तम भोजन में रूचि। उत्तम शरीरिक और मानसिक शक्ति।
अच्छे मित्र, स्पष्टवादी निष्कर्ष निकालने से पूर्व-भले-बुरे का अध्ययन, धन संयची खर्च में सावधान, आत्मनिर्भर, स्वयं की विशिष्ट कार्य प्रणाली और सिद्धांत, कूटनीति व्यवहार के कारण इनको समझना कठिन होता है, बारीकी के काम में इनको महारत, स्मरण शक्ति उत्तम, प्रत्येक कार्य प्रसन्नता पूर्वक सम्पन्न करते हैं, उच्चकोटि के पदों पर कार्यरत , सुख-सुविधाओं की सामग्री जैसे इलेक्ट्राँनिक सामान, सौंदर्य प्रसाधन, बाग,-बगीचे, इत्र आभूषण आदि के व्यापार में रूचि, उत्तम अभिनेता, संगीतज्ञ, फिल्म निर्माता आदि होते हैं, कन्या विद्यालय या महिला क्लब में कार्यरत, भाग्यवान, आभूषणों और बागवानी पर धन व्यय करते हैं, विपरीत लिंग के व्यक्ति आकर्षित होते हैं, कन्या संतान अधिक होती, है, विवाहित जीवन में तलाक बहुत कम होते हैं।
संभावित रोग: टान्सिल, डिप्थीरिया, पायरिया, जुकाम, कब्ज। जीवन में एक बार मतिभ्रम अवश्य होता है। 8 से 16 और 36 से 47 वर्ष की आयु में पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट होता है। उन्हें कठिनाइयों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
कठिन वर्ष: 1 ,2, 8, 33, 44, और 61
वन अथवा खेत, जहां पशु बाँधे जाते हैं, जलपूर्ण खेत जहां धान पैदा होता है। शुभ राशि, स्त्री राशि क्षमाशील, चैड़ी जांघें, बड़ा चेहरा, तुनुक मिजाज जब किसी बात पर क्रोधित हो जाए, व्यापारी वर्ग, पृष्ठोदय तथा रात्रिबली होती है।
जनवरी से मार्च के मध्य में बृहस्पति आपकी राशि सप्तम स्थान में रहेगा और राहू 23 मार्च तक तृतीय भाव में विचरण करेगा। यह समय हर तरह से बेहतरीन सिद्ध होगा। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। यदि किसी नये काम का शुभारम्भ करना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी समय काफी उपयुक्त रहेगा। यदि विवाह के योग्य हैं तो विवाह का योग भी बना हुआ है। आपके संपर्क के दायरे का विस्तार होगा और जिन लोगों से जान-पहचान होगी उनसे आपको पर्याप्त लाभ भी प्राप्त होता रहेगा। कार्य से संबंधित यात्राओं का सिलसिला बना रहेगा और इन यात्राओं से भविष्य के लिए सुखद स्थितियां निर्मित होंगी।
अप्रैल का महीना मिले-जुले फल प्रदान करेगा। 29 मार्च को बृहस्पति धनु में प्रवेश कर चुका है और बहुत अल्प समय तक ही इस राशि में रहकर 23 अप्रैल को पुनः वृश्चिक राशि में आ जायेगा। जोखिम उठाने की दृष्टि से यह महीना उचित नहीं है। धन संबंधी मामलों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। वाणी पर भी संयम बतरने की आवश्यकता है।
मई से लेकर अक्टूबर तक का समय कुल मिलाकर तो बहुत अच्छा रहेगा हालांकि बीच – बीच में थोड़ी उलझने भी पेश आएंगी। इस पूरी अवधि में बृहस्पति तो वृश्चिक में ही रहने वाला है। शनि और केतु अष्टम् भाव में ही रहेंगे। जहां एक और बृहत योजनाओं में प्रवेश करने का योग बनेगा वहीं दूसरी तरफ थोड़ा आगे चलकर कार्यों में मुश्किलें भी पेश आने लगेंगी। कभी धन को लेकर संकट हो सकता है और जिन लोगों के साथ डील कर रहे हैं वो भी समस्या पैदा कर सकते हैं। वर्तमान रोजी-रोजगार में कुछ ज्यादा असुविधा पेश नहीं आएंगी। मित्र – शुभचिन्तकों का सहयोग बना रहेगा। जो लोग परीक्षा, प्रतियोगिता या किसी अन्य कंपटीशन में हिस्सा ले रहें हैं, उन्हें विशेष प्रयत्न करने से ही सफलता मिलेगी। अगस्त और सितंबर के महीने थोड़े कमजोर हैं। पारिवारिक स्तर पर भी तनाव झेलना पड़ सकता है। रोजी-रोजगार को लेकर भी कुछ उलझनें पेश आ सकती हैं। स्वयं का व्यवहार या परिवार में किसी का स्वास्थ्य दोनों ही तकलीफदेह हो सकते हैं।
नवंबर – दिसंबर के महीनों में भी स्थितियां संभवतः आपके पक्ष में नहीं रहेंगी। 5 नवम्बर को बृहस्पति भी शनि, केतु की युति के साथ अष्टम् भाव में सम्मिलित हो जायेगा। यह समय थोड़ा पीड़ादायक हो सकता है। विरोधियों के षडयंत्र के प्रति इस दौरान खासतौर से सतर्क रहें। पैतृक संपत्ति को लेकर यदि कोई मामला न्यायालय में चल रहा है और उसका फैसला आने को है तो हो सकता है यह फैसला आपके पक्ष में ना रहे। यदि समय रहते आपसी सहमति से मसले को सुलझाने का प्रयास करेंगे तब आपको सफलता मिल भी सकती है। बाकी ग्रह अच्छे हैं जिसके फलस्वरूप आपका मनोबल ऊंचा रहेगा और विपरीत स्थितियों में भी आप साहस का परिचय देंगे। कंफ्यूजन की स्थिति में खास मित्र-शुभचिंतकों से विचार-विमर्श करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। यात्राओं का माहौल तो इस दौरान बनेगा लेकिन वही यात्राएं करना चाहिए जो हर तरीके से लाभ प्रदान कर सकती हैं। जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं या खेल जगत में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं, तो उनके लिए यह समय काफी अच्छा है। लेकिन उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास भी उच्च स्तर के होने चाहिए।
परिवारः
परिवार की दृष्टि से यह वर्ष काफी अच्छा है। पारिवारिक वातावरण खुशहाली लिए रहेगा एवं परिवार में आत्मीयता का माहौल भी देखने को मिलेगा। जनवरी से मार्च और मई से जुलाई के मध्य परिवार में कोई शुभ कार्य भी हो सकता है। बच्चों का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहेगा। अगर कोई बच्चा कंपटीशन या उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं तो उसे अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है और आप भी उसका मार्गदर्शन सही तरीके से करें।
धन-सम्पत्तिः
इस वर्ष बृहस्पति अधिकतर आपकी राशि से सप्तम् भाव में ही विचरण करेगा और बाकी ग्रह भी कुल मिलाकर अच्छे हैं। यदि नया मकान, फ्लैट या प्रॉपर्टी लेना चाह रहे हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। इस वर्ष आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। वाहन खरीदने का योग भी चल रहा है। घर या ऑफिस के रेनोवेशन का प्लान भी बना सकते हैं।
कार्यक्षेत्रः
आप अपनी कार्य प्रणाली में वो बदलाव इस वर्ष ला पायेंगे जो पिछले काफी समय से आपके मन में हैं। कार्य स्थल, ऑफिस, दुकान आदि में आप नई योजनाओं पर काम करेंगे और उसमें आपको अच्छी सफलता भी प्राप्त होगी जिसके कारण लोग आपकी प्रशंसा भी करेंगे। हालांकि जो माह उपयुक्त नहीं है (अन्यत्र देंखे) उन दिनों में अपने सहयोगियों या अधिकारियों के साथ तनाव की स्थिति भी बन सकती है। इसे आप अपनी युक्ति से हल भी कर सकते हैं।
सेहतः
सेहत की दृष्टि से कुल मिलाकर यह वर्ष बहुत अच्छा है फिर भी हर व्यक्ति को अपने खान-पान, व्यायाम, नियम और अनुशासन का पालन अवश्य करना चाहिए। अनजाने मे हम कई बार समस्याएं मोल ले लेते हैं, जिनमें से बाद में निकलना आसान नहीं होता। अप्रैल, जुलाई और नवंबर माह सेहत की दृष्टि से नरम हैं।
ज्योतिषीय उपायः
आपकी राशि के अनुसार आप नीलम, पन्ना और हीरा पहन सकते हैं। अगर स्वास्थ्य में कोई परेशानी है तो ओपल भी धारण किया जा सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए पांच मुखी रूद्राक्ष धारण करने से सभी समस्याओं के समाधान आसानी से प्राप्त होंगे।
क्या करेः
योग, ध्यान और धैर्य को अपना सारथी बनाने से कुछ समस्याएं स्वयं ही हल हो जाती हैं। अतः इस नियम का पालन करें।
क्या न करेंः
इस वर्ष ग्रह स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए कोई बड़ा कदम बहुत ही सोच-विचार और किसी विशेषज्ञ के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद ही उठायें।
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी साबित होने वाला है। वृषभ राशि के जातकों का शनि ढैय्या इस साल की शुरुआत में ख़त्म होगा। इस राशि वाले इस साल अनिष्टकारी अष्टमा शनि के प्रभावों से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे। इस साल शनि आपकी राशि के नौवें भाव में 24 जनवरी को विराजमान होगा। साल की शुरुआत में राहु आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा और पुनः 23 सितम्बर को ये आपके प्रथम भाव में स्थित होगा।
30 मार्च को बृहस्पति मकर राशि के नौवें भाव में प्रवेश करेगा। इसके बाद 30 जून को पुनः ये धनुराशि में पश्चगामी होकर प्रवेश करेगा और मकर राशि के नौवें भाव में प्रत्यक्षदर्शी होगा। 31 मई से 8 जून तक शुक्र दूसरे भाव में अस्त रहेगा। आईये आपको विस्तार से बताते हैं कि वृषभ राशिफल के अनुसार साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा।
आर्थिक स्थिति
साल 2020 की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहेगी। आप 24 जनवरी तक शनि ढैय्या के प्रकोप में रहेंगे। चूँकि इस साल आपके नौवें भाव का स्वामी शनि मकर राशि में ही विराजमान रहेगा इसलिए भाग्य आपके साथ होगा। इस साल शुरुआती कुछ महीनों और जुलाई से अक्टूबर में आय के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच में वृषभ राशि के स्वामी शुक्र के प्रथम भाव में रहने की वजह से मालव्य योग बन रहा है। ये एक शुभ योग है जो जीवन में सुख और भोग लाता है। आपकी राशि में बनने वाले इस योग की वजह से ये वक़्त आपके जीवन के लिए कुछ खुशगवार साबित होगा।
चूँकि इस साल 2 सितंबर तक राहु आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा इसलिए पैसों के लेनदेन के मामलों में थोड़ी सतर्कता बरतें। हालांकि साल के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति लाभकारी सिद्ध होगी। ये लाभ अप्रत्याशित या प्रत्याशित दोनों हो सकते हैं जैसे कहीं फंसा हुआ पैसा एक लंबे अरसे के बाद अचानक से मिल सकता है। अगस्त और सितम्बर का माह जमीन जायदाद के क्षेत्र में निवेश के लिए सबसे ज्यादा उत्तम सिद्ध होगा। अगर किसी विदेशी कंपनी से आपकी संधि है तो ये आपके लिए इस साल बेहद लाभकारी होगा, आय के क्षेत्र में भारी इजाफ़ा होगा। सितंबर के महीने में राहु का मिथुन से वृषभ राशि में गोचर आपको धन के मामलों में काफी ज्यादा लाभ प्रदान करेगा। जहाँ तक आर्थिक मामलों का सवाल है तो ये साल आपको मिलाजुला फल देगा।
स्वास्थ्य
जैसा की हम सभी जानते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का वास होता है। अगर आप स्वस्थ और फिट हैं तभी आप अपने जीवन में अच्छी चीजों के आगमन का स्वागत कर सकते हैं। इस साल की बात करें तो कुछ महीनों को छोड़कर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। सिर्फ साल की शुरुआत और अंत में अपनी सेहत का ध्यान रखें बाकी ये साल स्वास्थ्य के हिसाब से बेहतर गुजरेगा। शनि के मकर राशि में गोचर के दौरान अप्रैल महीने में अपने पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। साल के मध्य में अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। चूँकि शुक्र आपके छठें भाव में विराजमान होगा इसलिए इसका दुष्परिणाम आपके जीवनसाथी की सेहत पर पड़ सकता है। आपके लिए ये साल सेहत के मामलों में बेहतर गुजरेगा।
कार्यक्षेत्र
इस साल 24 जनवरी तक शनि की ढैय्या होने की वजह से कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि शनि की ढैय्या ख़त्म होने के बाद कार्य की दिशा में आपको कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। 24 जनवरी के बाद जॉब में परिवर्तन के प्रबल संयोग हैं, इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। फ़रवरी के माह में आय के नए मार्ग प्रशस्त होंगें और नौकरी में तरक्की मिलेगी। मार्च और अप्रैल के माह में कार्य को लेकर यात्रा की संभावना बन सकती है, विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। जून से अगस्त के महीने में किसी विदेशी स्रोत से संधि और बाद में अक्टूबर से नवंबर के महीने में अच्छे लाभ होने की उम्मीद है। बिजनेस और कार्यक्षेत्र की दिशा में थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है। आपके दशवें भाव का स्वामी शनि इस साल नौवें भाव में विराजमान रहेगा। अगर आपका खुद का बिजनेस है तो इस दिशा में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा नुकसान हो सकता है। बिजनेस के विस्तार के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकते हैं। बिजनेस के कार्य से मार्च से मई के महीने में यात्रा पर जाने का योग है। इस साल सितम्बर के मध्य में अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है, कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र और बिजनेस के लिहाज से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।
शिक्षा
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, इस राशि के विद्यार्थियों को इस साल शिक्षा के क्षेत्र में मिलाजुला लाभ मिलेगा। शनि के आठवें भाव में विराजमान होने की वजह से इस साल की शुरुआत का वक़्त आपके पक्ष में नहीं होगा, इस वजह से परिणाम देर से मिल सकते हैं। हालाँकि ऐसे विद्यार्थी जो रिसर्च के एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए ये साल काफी अच्छा बीतेगा और वो एक विजेता के रूप में उभर कर सामने आएंगे। मार्च से जून के दौरान वृषभ राशि का छठा भाव राहु, शनि और मंगल से प्रभावित होंगें और बृहस्पति दुर्बल रहेगा। इसलिए ये समय प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उत्तम परिणाम देने वाला सिद्ध हो सकता है। सितम्बर से अक्टूबर का महीना प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए अत्यंत फलदायी सिद्ध होगा। शनि और मंगल दोनों अनिष्टकारी ग्रह प्रतिस्पर्धा के छठें भाव को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेंगें। हम कह सकते हैं कि इस साल के मध्य में शनि और मंगल का प्रत्यक्ष पहलू वृषभ राशि के छठें भाव में होने की वजह से ये समय आपके लिए शुभ बीतेगा।
पारिवारिक जीवन
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, आपके चौथे भाव के स्वामी सूर्य के आठवें भाव में विराजमान होने की वजह से पारिवारिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए थोड़ा निराशाजनक साबित हो सकता है। इस साल राहु के आपके दूसरे भाव में विराजमान होने की वजह से किसी प्रकार का अशुभ समाचार मिल सकता है और लंबे वक़्त से जिन खुशियों के आने का आपको इंतज़ार था उसमें भी देरी हो सकती है। घर का कोई सदस्य आपके जीवन में अड़चन पैदा कर सकता है। मार्च से अप्रैल के माह में परिवार में किसी का आगमन या बच्चे का जन्म हो सकता है। मार्च से जुलाई के महीने में शादी कर सकते हैं या परिवार के किसी अन्य सदस्य का विवाह संपन्न हो सकता है। इस साल आप अपने जमीन और प्रॉपर्टी का विस्तार करेंगे या नया खरीद भी सकते हैं। सितम्बर के माह में पिता के साथ अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगें और दूसरी तरफ सितम्बर से अक्टूबर के महीने में शत्रु पराजित होंगें। पारिवारिक दृष्टि से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।
वैवाहिक जीवन
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, साल की शुरुआत में मंगल के सातवें भाव में विराजमान होने की वजह से वैवाहिक जीवन में मतभेद हो सकते हैं। हालाँकि इस दौरान ऊर्जादायक मंगल ग्रह की वजह से आप आपके जीवनसाथी में विशेष ऊर्जा महसूस करेंगे। लेकिन एक दूसरे के साथ वक़्त बिताने के कम ही अवसर प्राप्त होंगें। मार्च से जून के महीने में अपने जीवनसाथी के साथ किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल पर भी यात्रा के लिए जाना हो सकता है। अगर आप इस साल शादी करने की सोच रहे हैं तो अप्रैल से जून का महीना इस कार्य के लिए उत्तम रहेगा। अगस्त के महीने में आपके एक से ज्यादा अफेयर हो सकते हैं या फिर जीवनसाथी के साथ रोमांस में वृद्धि होगी। इस साल के अंत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नए शादीशुदा जोड़े को इस माह के मध्य में बच्चे का जन्म अपेक्षित है या फिर गर्भधारण से जुड़ी खबर भी मिल सकती है। वैवाहिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।
प्रेम संबंध
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, प्रेम संबंधों में इस साल निराशा का सामना करना पड़ सकता है। इस साल आपके पार्टनर के साथ आपकी वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, बेहतर होगा क़ि ऐसी परिस्थिति से बचें। साल की शुरुआत में आपके पहले भाव का स्वामी शुक्र नौवें भाव में विराजमान होगा जो दर्शता है कि साल के कुछ शुरुआती महीनों में आप अपने पार्टनर के साथ किसी लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने प्रेमी के प्रति बेशक प्यार और भावुकता का अनुभव करेंगे लेकिन इसके वाबजूद भी आप दोनों के बीच कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए ये साल आपके लिए निराशाजनक बीत सकता है। हालाँकि मार्च से अप्रैल के वक़्त आपके पहले भाव में मालव्य योग होने की वजह से और शुक्र पर बृहस्पति के प्रत्यक्ष पहलु होने की वजह से अनिष्टकारी ग्रह थोड़े शांत रहेंगे जिस वजह से आपके जीवन में थोड़ी शान्ति का माहौल बन सकता है। इस दौरान यदि आप नए प्यार की तलाश में हैं तो ये समय आपके लिए सबसे ज्यादा फलदायी रहेगा। अगस्त के माह में और बाद में अक्टूबर से नवंबर के महीने में आपके कुछ अफेयर हो सकते हैं या अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त गुजार सकते हैं। ऐसा राहु का मिथुन से वृषभ राशि में गोचर की वजह से होगा, देखा जाए तो ये साल आपको प्रेम के मामले में निराश कर सकता है।
अच्छे परिणामों के लिए साल 2020 में वृषभ राशि के जातक करें ये उपाय :
11 साल की उम्र से छोटी कन्याओं को सफ़ेद मिष्ठान जैसे कि चावल की खीर, मिश्री या बताशे खिलाएं।
प्रसाद खिलाने के बाद उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें।
नियमित रूप से गाय को चारा खिलाएं।
उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। वर्ष 2020 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।